थाना महासमुंद क्षेत्र में सोना - चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला एक आरोपी महासमुंद पुलिस की गिरफ्त मेंआरोपी को सबौर जिला भागलपुर से किया गया गिरफ्तार
आरोपी कन्हैया प्रसाद शाह के कब्जे से सोना ,चांदी के जेवर चमकाने वाला पाउडर,एवं 2 लाख नगद बरामद
दिनांक 23.12.2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे, थाना महासमुंद क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोना–चांदी चमकाने के बहाने ठगी की गई। आरोपियों द्वारा श्रीमती सरिता चंद्राकर से पहले पीतल की बाल्टी साफ कर विश्वास में लिया गया, तत्पश्चात उसके 04 सोने के कंगन व 01 अंगूठी को गरम पानी में डालकर साफ करने का झांसा देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। ठगी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹10,00,000 है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, मुखबिर सूचना तथा पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से उक्त आरोपियों की पहचान किया गया, जिसके आधार पर महासमुंद पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी (01) कन्हैया प्रसाद शाह (उम्र 44 वर्ष) को सबौर, जिला भागलपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर जिला महासमुन्द में लाया गया
आरोपी के कब्जे से सोना–चांदी के जेवर, चमकाने का पाउडर/सामग्री, एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल तथा ₹2,00,000 नगदी रकम जप्त थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
यह सम्पूर्ण कार्यवाही थाना महासमुंद एवं सायबर सेल महासमुंद पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई
