राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किरण बघेल ने जीता स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किरण बघेल ने जीता स्वर्ण पदक

स्वर्ण पदक के साथ किरण बघेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित

महासमुंद - छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 23वीं सीनियर (महिला एवं पुरुष) वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन कर्मा फिटनेस पचपेड़ी नाका रायपुर में दिनांक 9 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया। आयोजन में महासमुंद जिले से पुरुष वर्ग में 60 किलो ग्राम कैटेगरी में शंकर लाल एवं 65 किलोग्राम कैटेगरी में खोमन निषाद तथा महिला वर्ग में 53 किलोग्राम कैटेगरी में किरण बघेल शामिल हुई। किरण ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। किरण के स्वर्ण पदक जीतने एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला वेटलिफ्टिंग संघ महासमुंद अध्यक्ष खिलावन बघेल, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार घृतलहरे, सचिव गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सुमित बघेल, दिनेश राव भोंसले, गुरदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र देवांगन, इंद्राणी भास्कर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Post a Comment

Previous Post Next Post