घोघरा में सांसद रूपकुमारी ने किया सड़क निर्माण का भूमिपूजन

घोघरा में सांसद रूपकुमारी ने किया सड़क निर्माण का भूमिपूजन
जोबा–घोघरा मार्ग अब होगा पक्का

पिथौरा। विकासखंड के ग्राम घोघरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम जोबा से घोघरा रावणभाठा पारा तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम घृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रह्मा पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की प्राथमिक मांग रही है। बरसात के दिनों में कीचड़, पानीभराव और दुर्गम मार्ग के कारण ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार, रोजगार और आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क के निर्माण से ग्राम जोबा, घोघरा, रावणभाठा पारा सहित आसपास के कई गांवों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और ग्रामीण जीवन में गुणवत्तापूर्ण बदलाव की उम्मीद बढ़ेगी।
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना गांवों को मुख्यधारा और विकास से जोड़ने वाली देश की महत्वपूर्ण योजना है। भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक बेहतर सड़क और सुविधाजनक आवागमन के अवसर उपलब्ध कराए जाएँ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, कृषि उपज का परिवहन अधिक सुगम होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जनसुविधाओं तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सड़क परियोजना का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। उनका कहना था कि यह सड़क बच्चों, महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध बनाएगी, तथा इससे ग्रामीण जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. नीलकंठ साहू, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पीलेश्वर पटेल, सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, जनपद सदस्य नारायण लाल ध्रुव, पुन्नी विष्णु साहू, प्रीतम साहू, मनोहर साहू, मनमोहन जैन, किशोर पटेल, युगल किशोर साहू, पीताम्बर साहू, उर्मिला साहू, आज्ञा साहू, चिंता साहू, रामशंकर पटेल, सरपंच सुनीता रूपचंद साहू, पुन्नी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post