बढ़ाइपाली जोन में पाँच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तकों पर शिक्षकों का एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न

बढ़ाइपाली जोन में पाँच दिवसीय नवीन पाठ्यपुस्तकों पर शिक्षकों का एफ एल एन प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरा- हायर सेकेण्डरी बढ़ाइपाली में १२ जनवरी २०२६ से १६ जनवरी २०२६ तक नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रथम दिवस का प्रशिक्षण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ाईपाली के प्रभारी प्राचार्य आर पी साहू प्रशिक्षकगण डोलामणी साहू, गंगाराम चौहान, श्रीमती क्रांति पाल मंडल, कार्यक्रम समन्वयक मनोज बरिहा, डिगम लाल साहू के करकमलों से प्रारंभ हुआ। बी आर जी डोलामणी साहू ने प्रशिक्षण की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में निपुण भारत अभियान अंतर्गत 3 से 9 वर्ष के उम्र तक के बच्चों (कक्षा 3 के अंत तक) को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण करने के लिए 2026-27 तक का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का यह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण सत्र में तीसरे दिन बीआरसी नरेश पटेल जी ने प्रशिक्षणार्थी साथियों से अपील करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा में बच्चों की नींव मजबूत करने अर्थात एफ एल एन में दक्ष करने की महती जिम्मेदारी आप सबकी है,आपके सद्प्रयास से यही बच्चे कल के भविष्य बनेंगे। इस कार्य में आपका योगदान हमेशा स्मरणीय और अतुलनीय रहेगा। बी आर जी क्रांति पाल मंडल और बी आर जी गंगाराम चौहान ने विभिन्न पद्धतियों गतिविधियों के माध्यम से हिंदी,गणित,अंग्रेजी, पर्यावरण और कला विषयों के अध्यापन, आकलन के बारे में विस्तृत रूप से बताये। योग शिक्षा विभिन्न कलाओं का हमारे शैक्षिक वातावरण पर पड़ने वाले प्रभाव और छात्रों के समग्र विकास की जानकारी दी। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस डी आर जी अशोक पटेल समन्वयक राजाराम पटेल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विषय के अध्यापन कैसे करें पर अपने व्याख्यान दिए। प्रशिक्षण में शिक्षकों की उपस्थितिऔर उत्साह पूर्वक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ प्रशिक्षण का लाभ बच्चों को देने के संकल्प के साथ प्रशिक्षण का समारोप हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post