कोडार एवं केशवा जलाशय से छोड़ा गया पानी किसानों को मिलेगी राहत

 कोडार एवं केशवा जलाशय से छोड़ा गया पानी किसानों को मिलेगी राहत



महासमुंद 05 जनवरी 2026/ किसानों की मांग और आवश्यकताओं को देखते हुए गत दिवस कोडार जलाशय से रबी फसल के लिए खेतों में पानी देने पर निर्णय लिया गया। महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा की पहल पर 5 जनवरी से ही खेतों में पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया था, जिस पर आज अमल किया गया। जिले के कोडार जलाशय परियोजना (बायीं तट नहर प्रणाली से) वृहद परियोजना अंतर्गत पानी छोड़ा गया

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति श्री विनय कुमार लंगेह ने आज लिए गए निर्णय अनुसार 
जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री अजय कुमार खरे को पानी छोड़ने का निर्देश दिया। रबी सिंचाई के लिए कोडार वृहद परियोजना में बांयी तट नहर प्रणाली से 13 गांवों के 1600 हेक्टेयर क्षेत्र का रकबा सिंचाई सुविधा के लिए प्रस्तावित किया गया है। इन गांवों में बंजारी, घोंघीबाहरा, बनसिवनी, कौंदकेरा, सोरिद, चोरभट्ठी, नयापारा, परसदा, बेमचा, मुस्की, कांपा, खरोरा एवं बरोंडाबाजार शामिल हैं। इसके अलावा केशवा नाला जलाशय से भी पानी छोड़ा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post