कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक धान का उठाव तेजी से करने के दिए निर्देश

 कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक धान का उठाव तेजी से करने के दिए निर्देश



महासमुंद, 12 जनवरी 2026 / छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत इस खरीफ सीजन में अभी तक पूरे राज्य में सर्वाधिक धान की खरीदी हुई है। धान खरीदी का सिलसिला 31 जनवरी 2026 तक निरंतर जारी रहेगा। कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राइस मिलर्स की बैठक लेकर तेजी से उठाव के निर्देश दिए, इसके अलावा कुल खरीदी और उठाव की जानकारी ली एवं उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य अपने अंतिम पड़ाव की ओर है इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जारी किए गए टोकन के अनुसार उठाव करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान राईस मिलर्स ने शॉर्टेज, मिलर्स टैगिंग एवं अन्य तकनीकी समस्याओं को अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप अतिशीघ्र धान उठाव कर लिया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी श्री आशुतोष डड़सेना, उपायुक्त सहकारिता श्री द्वारिकानाथ एवं जिले के राइस मिलर्स मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post