वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत ग्राम जम्हार में मुखबिर की सूचना पर सागौन इमरती एवं चिरान जप्त किया गया

 वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत ग्राम जम्हार में मुखबिर की सूचना पर सागौन इमरती एवं चिरान जप्त किया गया 

सागौन लकड़ी की जप्ती - वन परिक्षेत्र पिथौरा अन्तर्गत ग्राम जम्हर मे 13.01.2025 को  मुखबिर की सूचना पर  सीताराम चौधरी पिता गणेशराम चौधरी के घर बाड़ी  मे तलाशी लेने पर सागौन ईमारती एवं चिरान की जप्ती किया गया । उक्त कार्यवाही में वनअपराध प्रकरण क्रमांक 13417/25 दिनांक 13.01.2026 द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 एवं लोकसंपति क्षति निवारण अधि ० 1984 सहित अन्य धाराओ के तहत कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही वनमंडलाधिकारी महासमुंद मंयक पांडेय के निर्देशन में , संयुक्त वनमंडलाधिकारी पिथौरा सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन मे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा शालिकराम डड़सेना के नेतृत्व मे सुबह तड़के से ग्राम जम्हर में सीताराम चौधरी के घर दबिश दिया गया । तलाशी  कार्यवाही के दौरान घर एवं बाड़ी में सागौन लट्ठा एवं चिरान जप्त किया गया । बाड़ी में पैरा मे छिपा कर रखे सागौन के गोले लगभग एक सप्ताह पूर्व जंगल से काटकर लाकर रखा गया था । आरोपी ने बताया कि उसे अपनी लड़की की शादी के लिए फर्नीचर बनवाने के लिए मजदूरो से घर से लगे जंगल से सागौन लकड़ी को सांगा से मंगाना स्वीकार किया । ईमारती लकड़ी का मुल्य लगभग एक लाख बत्तीस हजार का है ।प्रकरण की जांच किया जा रहा है । इस पूरी कार्यवाही में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम पिथौरा ननकुशिया साहू, ललित पटेल, परिसररक्षी जम्हर मो० रज्जाक, परिसर रक्षी राजाडेरा प्रीतराम साहू , शुभम तिवारी, कोकिल कांत दिनकर, विरेन्द्र बंजारे, कुलेश्वर डडसेना, प्रभा ठाकुर, दीपिका रात्रे, पुष्पा नेताम एवं सुरक्षा श्रमिकों सहित जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति मे कार्यवाही कर जप्त वनोपज को काष्ठागार पिथौरा परिवहन किया गया । आरोपी से पूछताछ जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post