ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के गठन पर मोक्ष कुमार प्रधान ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के गठन पर मोक्ष कुमार प्रधान ने दी हार्दिक शुभकामनाएं


महासमुंद जिले की बसना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के गठन पर कांग्रेस के सक्रिय नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान ने सभी  ब्लॉक अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि पिथौरा ब्लॉक से श्री करन सिंह दीवान, बसना ब्लॉक से श्री विजय कुमार साहू एवं सांकरा ब्लॉक से श्री मधुसूदन साहू  जैसे अनुभवी एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपे जाने से कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। यह गठन आगामी चुनावों और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संगठन को नीचे से ऊपर तक मजबूत करने की नीति पर कार्य करती रही है। ब्लॉक स्तर पर सक्रिय और प्रतिबद्ध नेतृत्व के माध्यम से किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं की आवाज़ को मजबूती मिलेगी। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अब और अधिक संगठित होकर संघर्ष करेंगे

प्रधान ने विश्वास जताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे और जनता के सुख-दुख में सहभागी बनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में बसना विधानसभा क्षेत्र में जनआंदोलन और संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post