महासमुंद की बेटी मृणाल विदानी को नवाचार के लिए युवा रत्न सम्मान से मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

महासमुंद की बेटी मृणाल विदानी को नवाचार के लिए युवा रत्न सम्मान से मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत

महासमुंद की मृणाल विदानी को मिला  युवा रत्न सम्मान

मृणाल को कोसे से फोरेंसिक ब्रश बनाने, चेंच भाजी से फैरेंसिक पाउडर बनाने और गोबर खरसी की राख से फोरेंसिक पाउडर बनाने के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिला हैं

12 जनवरी,महासमुंद - छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा युवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2026 कन्वेंशन हॉल, सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में युवा रत्न सम्मान से युवाओं एवं संगठन को पुरस्कृत किया गया। युवा रत्न सम्मान योजना का उद्देश्य राज्य में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल एवं अन्य क्षेत्र में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों को प्रेरित करना तथा युवाओं में अपने समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना। इस प्रकार अच्छे नागरिक के रूप में उनकी व्यक्तिगत क्षमता में सुधार हो, राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा के लिए युवाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करना, राष्ट्रीय विकास और समाज सेवा के लिए युवाओं के साथ काम करने वाले स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करना है

युवा रत्न सम्मान समारोह में महासमुंद जिले की बेटी मृणाल विदानी पिता  रविन्द्र विदानी व माता उत्तरा विदानी सुभाष नगर महासमुंद को नवाचार हेतु युवा रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया, जिसमें राशि 1 लाख रुपए एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय जी द्वारा प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री श्री अरुण साव एवं राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर  उपस्थित रहे

*मृणाल विदानी वर्तमान में विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी जयपुर में फोरेंसिक साइंस में डी एन ए विषय के साथ मास्टर्स अंतिम सेमेस्टर की पढाई कर रही है। मृणाल को छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक कोसे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए, छत्तीसगढ़ के प्रिय भाजी चेंच भाजी से फैरेंसिक पाउडर बनाने और गोबर खरसी की राख से फोरेंसिक पाउडर बनाने के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिला है। विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल फोरेंसिक वैज्ञानिक कांफ्रेस फोरेंसिक ज्ञान कार्यक्रम में साल 2023 में कोसे के धागे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए बेस्ट इंटरनेशनल साइंटिस्ट 2025 में चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर बनाने के लिए बेस्ट इंटरनेशनल इनोवेशन और खरसी के राख बनाने की प्रक्रिया को इंटरनेशनल फोरेंसिक कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए बेस्ट प्रजेंटेशन और बेस्ट इनोवेशन का तमगा मिला है। शोध प्रयास 2025 में मृणाल को नेशनल लेवल रिसर्च कान्क्लेव में बेस्ट प्रोडक्ट डिस्प्ले के लिए अवार्ड मिला है। मृणाल विदानी इंटरनेशनल फोरेंसिक साइंटिस्ट मीट कार्यक्रम का बखूबी संचालन भी करती हैं। कक्षा पहली से बारहवीं तक मृणाल ने वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकण्डरी स्कूल महासमुंद से पढाई की है, शुरूआत से ही मेधावी छात्रा रही हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post