बढ़ती ठंड में स्वयं सुरक्षित रहें, जरूरतमंदों की मदद करें मोक्ष कुमार प्रधान
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस के सक्रिय नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और साथ ही समाज के उन गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करें, जिनके पास गर्म कपड़े खरीदने की क्षमता नहीं है।मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि कड़ाके की ठंड का सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों, बच्चों, मजदूरों और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों पर पड़ता है। ऐसे में यदि समाज का हर सक्षम व्यक्ति थोड़ी-सी भी मदद करेजैसे पुराने लेकिन उपयोगी गर्म कपड़े, कंबल या स्वेटर तो कई लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है।उन्होंने आगे कहा कि मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का यही सही समय है, जब हम एक-दूसरे का सहारा बनें। ठंड से बचाव केवल स्वयं तक सीमित न रखते हुए जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाना ही सच्ची सेवा है
अंत में मोक्ष कुमार प्रधान ने सभी सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे आगे आकर ठंड से बचाव हेतु सहायता अभियान चलाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो
