खेल हमे विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाये रखना सिखाता है संपत अग्रवाल
पिथौरा- यंग क्रिकेट क्लब द्वारा सहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित T 20 डियूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम बसना विधायक डा संपत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुवा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद विशेष अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,भाजपा जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल पार्षद मन्नूलाल ठाकुर विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल सुरेंद्र पांडे पार्षद संतोष डडसेना रामकुंवर सिंहा भीमा रौतिया संदीप सेन कौशल मानिकपुरी पुष्पकांत पटेल ने खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।कार्यक्रम की सुरुवात बेहद आध्यात्मिक और गरिमामयी ढंग से हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संपत अग्रवाल ने चैंपियन ट्राफी का अनावरण कर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया
मुख्य अतिथि के आसंदी से विधायक डा संपत अग्रवाल ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि व्यक्ति के चरित्र निर्माण की आधार शिला भी है मेरा लक्ष्य है कि बसना विधानसभा का हर युवा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे जिसके लिये ऐसे खेल आयोजन आवश्यक है ऐसे आयोजन के के लिये आयोजक समिति बधाई के पात्र है ऐसे आयोजनों से ना केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है बल्कि युवाओं में अनुशासन और टिम भावना का विकास भी होता है उन्होंने कहा कि मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी एक योद्धा होता है आप सब अपनी पूरी ऊर्जा और ईमानदारी के साथ खेले। खेल हमे विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखना सिखाता है
इस अवसर पर मुख्य रूप से साहित्यकार शिवशंकर पटनायक प्रवीण प्रवाह अन्नत सिंह वर्मा गौ सेवा संचालक मनीष अग्रवाल लक्ष्मीकांत सोनी गोपाल शर्मा सौरभ अग्रवाल जीवन ताँड़ी पवन अग्रवाल सतीस धुरुव आयोजन समिति के अंजय सिन्हा सुधीर प्रधान लोकनाथ डडसेना सुरेश ठाकुर रामू तिवारी रमेश श्रीवास्तव रामलाल पटेल हरकेश निर्मलकर योगेश अग्रवाल पोलेश मिश्रा ब्रिजेश ठाकुर रोमन साहू चिंटू सिंहा राज गोपाल अनिमेष डे गौतम साहू अविनाश भोजराज खालसा राहुल यादव व बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे
