पिथौरा के हृदय स्थल मंदिर चौक में श्रीमद् देवी भागवत कथा की कलश यात्रा से आज देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
पिथौरा-दुर्गुणों को नाश करने वाली शक्ति को दुर्गा स्वरूप पूजा जाता है पंडित अभिनव शुक्ला दद्दू महाराज पिथौरा के हृदय स्थल मंदिर चौक में श्रीमद् देवी भागवत कथा की कलश यात्रा से आज देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ है नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए ग्राम सभा शीतला समाज और समस्त पिथौरा नगरवासी कलश यात्रा में शामिल हुए । कथा वाचक *पंडित अभिनव शुक्ला दद्दू महाराज* ने प्रथम दिवस आदि शक्ति मां दुर्गा के बारे मे कथा में बताया दुर्गा मां का असली स्वरूप दुर्गुणों को नाश करने वाली शक्ति को मां दुर्गा कहा जाता है वहीं मां महामाया वो शक्ति जो मनुष्यों के अंदर जो माया है लोभ मोह माया है उनको सर्वनाश करने वाली को महामाया स्वरूप बताया है। श्रीमद देवी भागवत कथा लगातार 17 जनवरी तक चलता रहेगा जिसमें मां महाकाली महालक्ष्मी मां दुर्गा के स्वरूपों का बखान होगा । पिथौरा के इतिहास में पहली बार देवी भागवत कथा हो रहा है और यह तृतीय वर्ष है श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का। कथा में सभी समाज के लोगों की उपस्थिति रही
