छ.ग गौ सेवा आयोग द्वारा गठित गौधाम समिति द्वारा महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम खमतराई में गौधाम योजना के विषय से अवगत कराया गया एवं गौधाम के आवेदन की प्रक्रिया बताई गई

छ.ग गौ सेवा आयोग द्वारा गठित गौधाम समिति द्वारा महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम खमतराई में गौधाम योजना के विषय से अवगत कराया गया एवं गौधाम के आवेदन की प्रक्रिया बताई गई 

इस योजना के लिए ग्रामवासियों में बड़ी उत्सुकता देखने को मिली गौसेवा आयोग के जिलाध्यक्ष श्री नीलेश पटेल जी ने बताया की गौधाम के लिए आवेदन किसी पंजीकृत संस्था एवं महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा सकता है एवं आयोग के द्वारा संरचना पूर्ण करने के लिए मिलने वाले अनुदान के विषय मे विस्तृत चर्चा की ।
 छःग गौसेवा आयोग सदस्य विकासखण्ड महासमुंद राजा अग्रवाल जी ने वर्षा ऋतू के पहले चारा संग्रहण के लिए पैरादान पर महत्वपूर्ण जोर दिया ।
विदित हो कि घुमंतू गौवंशो के आश्रय के लिए यह गौधाम योजना की शुरुआत की गई है,जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड में वर्तमान में 10 गौधाम संचालन के लिए गौ सेवा आयोग से निर्देश प्राप्त हुए है ।इस गौधाम योजना से गौवंशों का संवर्द्धन और संरक्षण ही नहीं अपितु रोजगार के कई साधन हैं ।महिलाओं में स्वालंबन एवं उत्थान के लिए रोजगार के अनेक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का प्रयास गौधाम समिति द्वारा किया जाएगा ।इस बैठक में मुख्य रूप से छ.ग गौ सेवा आयोग के जिलासद्स्य गीतेश पण्डा जी एवं समस्त खमतराई ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post