सीईओ जिला पंचायत श्री नंदनवार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

 सीईओ जिला पंचायत श्री नंदनवार ने समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा


महासमुंद 9 जनवरी 2026/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री हेमंत नंदनवार ने आज समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में  आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ श्री नंदनवार ने विकासखंडवार शाला त्यागी बच्चों की स्थिति की समीक्षा की।  इस संबंध में उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी लेकर निर्देशित किया कि शाला त्यागी बच्चों का सर्वेक्षण पूर्ण कर निर्धारित प्रपत्र में संकलित जानकारी 12 जनवरी 2026 तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुन्द को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अपार आईडी जनरेशन के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा आधार कार्ड सुधार हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित करने निर्देश दिए। जिले में ड्रॉप बॉक्स में आपार जनरेटेड 5215 दर्शित बच्चों का भौतिक सत्यापन कर कारण सहित सूची प्रस्तुत करने तथा शाला त्यागी बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा में लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालयों में यह विशेष ध्यान रखने को कहा गया कि कोई भी बच्चा लंबे समय तक अनुपस्थित न रहे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य को दो दिवस के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिन विद्यालयों में दर्ज संख्या की तुलना में 25 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अनुपस्थिति पाई गई है, उन विद्यालयों के प्रधान पाठकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी दुकान या अन्य कार्य स्थलों पर नाबालिग बच्चों से कार्य न कराया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित हों। जिले के समस्त विद्यालयों में नवोदय/प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा पाँचवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों की अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से विशेष तैयारी कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को फन एक्टिविटी आधारित शिक्षण प्रदान करने पर बल दिया गया, जिससे बच्चों की विद्यालय एवं शिक्षा के प्रति रुचि में वृद्धि हो और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। बैठक में डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, डीपीओ साक्षर भारत श्री के.एन.चन्द्राकर, एपीसी श्रीमती विद्या साहू,, श्री संजय कुमार ध्रुव, श्रीमती हर्षिता चन्द्राकर, लेखापाल श्री एडमोन मिंज, श्री मनोजपुरी गोस्वामी, पीएमयू  श्री जयप्रकाश यादव, तथा समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक ऑनलाईन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post