बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा

 बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा 

पिथौरा-आज स्थानीय स्काउट गाइड संघ कार्यकारिणी एवं परिषद बैठक अध्यक्ष संघ के सत्यनारायण अग्रवाल जी की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी स्थानीय उपाध्यक्ष देवकुमारी चौधरी संजय गोयल की विशेष उपस्थिति में  आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई

1 प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण-बुनियादी शाला गेट के बाजू दक्षिण दिशा में बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसके लिए स्थान प्रदाय हेतु बुनियादी शाला प्रबंधन समिति से प्रस्ताव पारित कर संघ को देने हेतु कहा गया 

2 2 अक्टूबर2025 गांधी जयंती_ सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन अंजलि विद्यालय में किया जाएगा 

3साइकिल हाईक का आयोजन पिथौरा से किया जाएगा  सम्भावित तिथि 9 अक्टूबर प्रस्तावित स्थल-भिथिडीह ,मोहदा,अध्यक्ष महोदय का फार्म हाउस

4द्वितीय/तृतीय सोपान जांच शिविर हेतु सम्भावित तिथि दिपावली पश्चात 

प्रस्तावित स्थल-घोंच,सल्डिह,बरनईदादर, बम्हनी(जहां से भी अधिकतम जन सहयोग प्राप्त हो

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री संतोष कुमार साहू,जिला सह सचिव राजीव तिवारी, मीडिया प्रभारी दिलीप निषाद, ब्लॉक सह सचिव कमलेश दीवान, कोषाध्यक्ष अजय नायक, वरिष्ठ स्काउटर पूर्व बी आर सी एफ.ए.नंद, पूर्व सचिव राम कुमार नायक, लेखराम साहू,नरेश कुमार नायक, पति राम पटेल, विजय सिन्हा, वाय.बी.सागर, चतुर्भुज राणा एवं गाइडर श्रीमती सरस्वती पटेल, सुकांति नायक, संतोषी ठाकुर, भवानी कर उपस्थित थे  कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव झनेश कुमार साहू ने किया

बैठक हेतु आवश्यक ब्यवस्था प्रधान पाठक, बुनियादी शाला द्वारा प्रदान किया गया 

Post a Comment

Previous Post Next Post