राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता अहमदाबाद के लिए दीपांशु रवाना


राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता अहमदाबाद के लिए दीपांशु रवाना

महासमुंद - केंद्रीय विद्यालय संगठन  की 54 वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 से 19 सितंबर 2025  तक अहमदाबाद गुजरात में आयोजित किया गया है, इस प्रतियोगिता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के छात्र दीपांशु पटले पिता संदीप पटले का चयन हुआ हैं। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से पांच छात्रों का चयन किया गया है, जिसमें सत्यम वर्मा राजनांदगांव, दीपांशु पटले महासमुंद, मयंक श्रीवास्तव कोंडागांव, वरुण सोनी सरगुजा, प्रत्यूष ताम्रकार दुर्ग शामिल हैं। विगत 3 वर्षों से दीपांशु पटले शतरंज की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले को गौरवान्वित कर रहे हैं। भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रवीण थिप्से जिन्हें FIDE ग्रैंडमास्टर का खिताब प्राप्त है से दीपांशु की 3 साल पहले आयोजन के दौरान मुलाकात हुई थी जिसमें दीपांशु ने प्रोत्साहित होकर खेल में ऊंचाई एवं उपलब्धी हासिल करने में सफलता मिल रही हैं। वर्तमान में दीपांशु का इंटरनेशनल FIDE रेटेड 1578 रेटिंग है। दीपांशु के नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राज्य व जिला शतरंज संघ हेमंत खूंटे, केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य संजय कंसल, शिक्षक दशरथ राज यादव, खेल शिक्षक सोहनलाल, डॉ. एन के मंडपे, कमलकांत लोधी, पूनम पटले, संदीप पटले, सपना अंकुर मेश्राम, संगीता निलेश सोनपिपरे ने हर्ष व्यक्त करते हुए अच्छे प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दीं

Post a Comment

Previous Post Next Post