परधिया सरायपाली क्षेत्र के दलालखार ग्राम के ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, बोले सड़क टूटी, बिल भारी, राशन कार्ड का डर

परधिया सरायपाली क्षेत्र के दलालखार ग्राम के ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, बोले सड़क टूटी, बिल भारी, राशन कार्ड का डर

मोक्ष कुमार प्रधान ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर किया समर्थन

पिथौरा ब्लॉक के परधिया सरायपाली पंचायत के आश्रित ग्राम दलालखार के ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने बताया कि बम्हनी से दलालखार तक बनने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जो अब दुर्घटना का कारण बन गई है। गांव की गलियां भी चलने लायक नहीं रह गई हैं

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें सही रूप में नहीं मिल पा रहा है। वहीं, बिजली के बढ़ते बिलों ने आम परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब सरकार के राशन कार्ड से जुड़े नए नियमों को लेकर लोग डरे हुए हैं कि कहीं उनका राशन कार्ड भी रद्द न कर दिया जाए

इन समस्याओं को सुनने के लिए जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान दलालखार पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी व्यथा जानी। जिनमें मुख्य रूप से सिदार सिंग जगत, कुंज राम जगत, बद्रीका बरिहा, ललित यादव, रतन लाल जगत, कुंजमन बरिहा, धनी लाल नेताम, अमेरिका साहू, ईश्वरमणि साहू, चिंतेश जगत, दिनेश जगत, देव कुमार बरिहा एवम समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं पूरी तरह जायज़ हैं और इन मुद्दों को वे उच्च अधिकारियों व शासन-प्रशासन तक पहुँचाएँगे, ताकि जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके

Post a Comment

Previous Post Next Post