पिथौरा में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज जिलेभर की टीमें ले रहीं हिस्सा
पिथौरा -पिथौरा क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में पूरे जिले की विभिन्न टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मंच देना और उनमें खेल के प्रति अनुशासन व प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना है
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के सभी मुकाबले ड्यूस बॉल से खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तर के क्रिकेट का अनुभव मिलेगा। प्रतियोगिता के दौरान रोजाना रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी लोकनाथ बैगा डड़सेना, पिथौरा क्रिकेट अकादमी के संयोजक व सांसद प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, पार्षद संदीप सेन, प्रेमराजन भीमा रौतिया, कौशल मानिकपुरी, पुष्पकांत पटेल एवं अंजय सिन्हा उपस्थित रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेश निषाद ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने पिथौरा क्रिकेट अकादमी के प्रयासों की सराहना की
नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी एवं वरिष्ठ पार्षद मन्नूलाल ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का माध्यम बनते हैं और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करते हैं
उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन पिथौरा क्रिकेट अकादमी के संरक्षक लक्ष्मीकांत सोनी ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, अभिभावक और खिलाड़ी मौजूद रहे
पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है

