राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 हेतु महासमुंद जिले के युवा कलाकारों का दल बिलासपुर रवाना
जिले से युवा कलाकार युवा महोत्सव में शामिल होने रवाना
महासमुंद - 23 दिसंबर 2025।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2025-26 का आयोजन बिलासपुर में 23 से 25 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। जिसमें महासमुंद जिले के 12 विधाओं में कलाकार शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला स्तर पर महासमुंद के चयनित युवा कलाकारों के दल को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना किया। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के युवा कलाकार लोकनृत्य, पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉक बैंड सहित कुल 12 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चित्रकला में ऋतिक पहारिया, कविता लेखन में गुलशन साव बसना, साइंस मेला में गरिमा कन्नौजे पिथौरा, पारंपरिक वेशभूषा में चांदनी साहू महासमुंद, कहानी लेखन में रेशम लाल पटेल पिथौरा, वाद विवाद में डिंपल डड़सेना अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। विधा वार दल प्रभारी अंजुलि जैन, भूपेंद्र कुमार साहू, योगराज चौहान, शिवम् आर्य, कमलेश्वरी ध्रुव, प्रीति साहू, हेमलता साहू, उर्वशी साहू, रूप लाल साहू एवं नोडल अधिकारी दिलीप कुमार लहरे खेल अधिकारी पी जी कॉलेज महासमुंद शामिल हैं। जिले के कलाकारों को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शिल्पा साय, जिला समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, अमित हिषिकर, गौरव चंद्राकर, सुरेन्द्र मानिकपुरी, डॉ. सुनील कुमार भोई, डॉ. विकास अग्रवाल, अवनीश वाणी, वसुंधरा साहू, अशोक चक्रधारी, प्राचार्य पीजी कॉलेज, प्राचार्य एकलव्य महेंद्र टंडन, विजय मिर्चें, आई टी आई महासमुंद आदि ने शुभकामनाएं दीं

