सोनासिल्ली ग्राम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ हिन्दू सम्मेलन
पिथौरा खण्ड के गड़बेड़ा मंडल के अंतर्गत सोनासिल्ली ग्राम में सकल हिन्दू समाज के तत्वाधान में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्दुओं को संगठित कर सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना तथा धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु विचार विमर्श करना रहा ।सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने हिंदुत्व,सामाजिक समरसता,संस्कृति संरक्षण तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भागीरथी दुबे महाराज जी(कथावाचक,अध्यक्ष ब्राम्हण समाज तेंदुकोना),विशिष्ट अतिथि श्रीमती खुशबू चक्रधारी जी(मातृशक्ति प्रखण्ड संयोजिका बागबाहरा),मुख्य वक्ता श्री आदित्य रंजन कानूनगो जी(विभाग महाविद्यालयीन प्रमुख राजिम विभाग,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ),सोनासिल्ली ग्राम के सरपंच श्रीमती निर्मला जीतराम यादव जी एवं पूर्व सरपंच गड़बेड़ा के श्री नंदलाल नायक जी मंचासीन रहे
सम्मेलन का शुभारंभ तुलसी के फूल पंडवानी मंडली ग्राम मेडली छुरा जिला गरियाबंद से हुई,अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक, मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को ध्यान आकर्षित करके रखा ।सम्मेलन के मध्य में गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनासिल्ली के नन्हे बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक और मनमोहक प्रस्तुति देकर आयोजन की शोभा बढ़ाई
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भागीरथी महाराज जी ने कहा कि हिन्दू समाज को संगठित होकर एकता के साथ रहने की विशेष आवश्यकता है,क्योकि हिन्दू धर्म एवं समाज को कमजोर करने के लिए विभिन्न प्रकार के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इन षडयंत्रो को विफल करने के लिए समाज के भीतर मौजूद आपसी मतभेदों को समाप्त कर सौहाद्र एवं भाईचारे से रहना होगा
विशिष्ट अतिथि श्रीमती खुशबू चक्रधारी जी ने पंच परिवर्तन के विषय मे अपना विचार रखा ,जिसमें स्व-बोध,नागरिक कर्तव्य,पर्यावरण संरक्षण,कुटुंब प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता ।वर्तमान समय मे हिन्दू समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिये इन पाँच बिंदुओं को जीवन मे उतारना अत्यंत आवश्यक है
मुख्य वक्ता श्री आदित्य रंजन कानूनगो जी ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ ने राष्ट्र और समाज के लिए निरंतर सेवा कार्य किए है ।उन्होंने कहा कि संघ द्वारा आपदा राहत,सामाजिक समरसता,शिक्षा-स्वास्थ्य एवं सेवा बस्तियों के विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि संघ के मार्गदर्शन में हिन्दू समाज के हित में अनेक महत्वपूर्ण जनआंदोलन एवं अभियान संचालित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से गोरक्षा आंदोलन, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन, अमरनाथ यात्रा संरक्षण आंदोलन, कश्मीर एकात्मकता अभियान तथा धर्मांतरण विरोधी अभियान शामिल हैं
उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए समाज सेवा, संस्कार एवं चरित्र निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने का आह्वान किया
आयोजन का समापन भारत माता की आरती से हुआ ।कार्यक्रम के अंत में ग्राम सोनासिल्ली के सरपंच प्रतिनिधि श्री जीतराम यादव जी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, आगंतुकों एवं आयोजन में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे हिन्दू समाज को सही दिशा एवं प्रेरणा मिलती रहे
इस आयोजन में सोमदत्त मिश्रा जी,ममता शीतल मिश्रा जी,थानुराम पटेल जी,भगवान दास यादव जी,टीकाराम पटेल जी,डीगम साहू जी,प्रमोद सिन्हा जी,रेवाराम सूर्ये जी,गीतेश पण्डा जी,जामसिंह दीवान जी,विष्णु साहू जी,खेदूराम पटेल जी,रेवाराम पटेल जी,प्रीतम साहू जी,कंचन चौधरी जी,जागृति चौधरी जी,पूजा पटेल जी,त्रिलोकी पटेल जी,भगतराम पटेल जी,चोपलाल चौधरी जी,उत्तम साहू जी,डाकेश्वर यादव जी,चन्दराम धृतलहरे जी,मोतीराम चौधरी जी,गोपीराम चौधरी जी,श्यामसुंदर यादव जी,मूलचंद साहू जी समस्त गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
विशेष सहयोग - गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक शाला सोनासिल्ली के विद्यार्थी गण
