अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई

 अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई



665 कट्टा धान जप्त एवं 50 क्विंटल रकबा समर्पण कराया गया



महासमुंद 22 दिसम्बर 2025/ जिले में धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुचारू बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा लगातार निरीक्षण एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न तहसीलों में कल बीती रात और आज अवैध धान भंडारण, परिवहन एवं अनियमितता के मामलों में कड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें 665 कट्टा धान एवं 50 क्विंटल रकबा समर्पण कराया गया
विकासखण्ड पिथौरा अंतर्गत एसडीएम श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम बहमनी में गोयल ट्रेडर्स के गोदाम का निरीक्षण किए जाने पर वहां 600 कट्टा धान का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर धान को जप्त कर लिया गया है तथा संबंधित प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने हेतु मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत एसडीएम श्रीमती नमिता मारकोले के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा घुंचापाली क्षेत्र में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए 65 कट्टा धान पकड़ा गया। इस दौरान धान परिवहन में प्रयुक्त वाहन समेत धान को जप्त कर थाना बागबाहरा के सुपुर्द किया गया, जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं तहसील सरायपाली अंतर्गत एसडीएम अनुपमा आनंद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पुडागढ़ में निरीक्षण के दौरान एक किसान द्वारा 132 क्विंटल धान का टोकन कटाया जाना पाया गया, जबकि मौके पर किसान के घर में केवल 82 क्विंटल धान ही उपलब्ध था। पूछताछ में किसान द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसके पास अतिरिक्त धान उपलब्ध नहीं है। इस पर मौके पर पंचनामा तैयार कर शेष 50 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया।
जिला प्रशासन ने निर्देश दिए है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में आगे भी सतत निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post