आगामी यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा के द्वारा आयोजित T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट तैयारी को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पिथौरा में आवश्यक बैठक संपन्न
आज दोपहर 2:00 बजे यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा के द्वारा आयोजित T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, जो कि आगामी 10 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने जा रही है, के संबंध में पिथौरा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (थाना के सामने) एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई
इस बैठक में सभी खिलाड़ियों का चयन कर टोकन/ड्रा पद्धति के माध्यम से खिलाड़ियों को 8 टीमों में विभाजित किया गया। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी फ्रेंचाइजियों व खिलाड़ियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस अवसर पर हमारे आदरणीय संरक्षक एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से
लोकनाथ डड़सेना प्रवीण प्रवाह जी, सुरेश ठाकुर जी, रामलाल पटेल जी, बबलू सोनी दिनेश साहू जी, हरकेश निर्मलकर
तथा समाजसेवी आकाश अग्रवाल जी, अनिमेष डे जी, श्रीकांत अप्पू जी गोविंद शर्मा जी उपस्थित रहे।
साथ ही सभी आठ टीमों के फ्रेंचाइजी
आशु अग्रवाल जी, सेलू अग्रवाल जी, गौतम साहू जी, मनीष अग्रवाल जी, अप्पू सलूजा मोनू अग्रवाल जी देवनारायण सिन्हा जी, निलेश ठक्कर जी, जतिन ठक्कर जी एवं गोपाल शर्मा जी
की उपस्थिति में ड्रा प्रक्रिया संपन्न की गई
बैठक में आगामी टूर्नामेंट से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था, आयोजन की रूपरेखा एवं संचालन प्रणाली की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई।
यह आयोजन यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा द्वारा किया जा रहा है और समिति द्वारा इसे ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ तैयारियाँ की जा रही हैं।
आयोजक यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा

