नशा विरोधी अभियान बिछिया छात्रावास
आज बिछिया छात्रावास परिसर में नशा विरोधी अभियान (Drive Against Drugs) का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा नशा मुक्त जीवन की प्रेरणा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय एस.आई. सिन्हा सर रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवन अपनाने का आह्वान किया
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नमिता साहू द्वारा किया गया। उन्होंने पूरे कार्यक्रम को अनुशासित एवं प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया। जिला संयोजिका श्रीमती अनीता चौधरी ने नशा मुक्ति अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए समाज की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती डॉली मिश्रा ने युवतियों और महिलाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक रहने का संदेश दिया
इस अवसर पर श्री ठाकुर राम पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्रावास के प्राचार्य सिदार सर एवं समस्त स्टाफ की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम और भी सफल बना। उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया गया
